Freelancer के लिए Credit Card कैसे मिलता है?
Freelancer के लिए Credit Card कैसे मिलता है?
अगर आप Freelancer हैं तो आपके पास दो ही आसान रास्ते हैं:
अच्छा CIBIL Score और Proper Documents
अगर आपका CIBIL Score अच्छा है (मान लीजिए 750+), और आपके पास basic documents (PAN, Address proof, ITR acknowledgements आदि) मौजूद हैं, तो reputed banks आपको credit card देने पर विचार कर सकते हैं।
Example: मान लीजिए आप Fiverr या Upwork पर regular काम करके हर महीने अच्छी payment अपने bank account में ले रहे हैं, तो आपकी bank statement खुद ही proof बन सकती है कि आपकी income stable है।FD (Fixed Deposit) Based Credit Card
अगर आप bank से regular income proof नहीं दिखा पा रहे, तो आप अपने ही bank में FD (Fixed Deposit) account खोलकर उस FD के against credit card ले सकते हैं।आपको एक निश्चित minimum amount FD में जमा करना होगा।
बैंक आपकी FD को security की तरह hold कर लेगा और उसी के against credit card issue करेगा।
जब तक आप credit card use करेंगे, FD block रहेगी। अगर आप FD amount निकालना चाहें, तो पहले सारे credit card dues clear करने होंगे, उसके बाद ही bank आपका credit card बंद करके FD release करेगा।
Example: Suppose आपने 50,000 रुपये की FD की है, तो bank आपको लगभग 40,000–45,000 limit का secured credit card दे सकता है।
एक और Option
कई Small Banks और Co-Operative Banks ऐसी भी हैं जो बिना FD या ज्यादा documents के credit card देती हैं, लेकिन उनके charges और hidden fees काफी high होते हैं। इसलिए उनसे जुड़ने से पहले terms and conditions ध्यान से पढ़ें।
Loan या Credit Card Application
अगर आप यह check करना चाहते हैं कि आपके लिए कौन सा credit card या loan option best रहेगा, तो आप यहां से simple apply करके eligibility देख सकते हैं – https://bit.ly/InstantLoanApply. इससे आपको पता चलेगा कि आपको किस तरह का credit card या loan मिल सकता है।
Comments
Post a Comment